निषाद पार्टी ने केंद्र व प्रदेश में हिस्सेदारी एवं निषाद समाज को एससी में शामिल करने की मांग की
यूपी80 न्यूज, भदोही
निषाद पार्टी के मुखिया डॉ.संजय निषाद ने 2022 में खुद को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने भदोही में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में यह मांग रखी। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा उन्हें उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ती है तो चुनाव में उसे ही फायदा होगा।
डॉ.संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक सभी जातियों के मुख्यमंत्री बनाए जा चुके हैं। लेकिन अब 18 परसेंट की ताकत रखने वाले मछुआरा समाज के चेहरे पर बीजेपी को चुनाव लड़ना चाहिए। यदि मुख्यमंत्री नहीं बना सकती है तो कम से कम उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाए। भाजपा को अवश्य सफलता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी प्रदेश की 160 सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 70 सीटें ऐसी हैं, जहां अति पिछड़ा समाज के 60 हजार से ज्यादा मतदाता हैं।
उधर, एक टीवी चैनल से बातचीत में डॉ.संजय निषाद ने मांग की है कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए एवं निषाद पार्टी को केंद्रीय मंत्रिमंडल एवं राज्य सरकार में शामिल किया जाए। उन्हें राज्यसभा में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने खुद निषाद पार्टी को केंद्र एवं राज्य सरकार में भागीदारी का वादा किया था एवं उन्हें राज्यसभा में भेजने की बात कही थी।