लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट न मिलने से नाराज थे
नई दिल्ली, 16 जुलाई
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के छोटे पुत्र एवं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर आज शाम को भाजपा में शामिल होंगे। पिछले कुछ महीनों से नाराज चल रहे नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़िए: मुकुट बिहारी वर्मा का होगा ‘डिमोशन’ या स्वतंत्रदेव सिंह का ‘प्रमोशन’
लोकसभा चुनाव 2019 में नीरज शेखर बलिया संसदीय सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। कहा जाता है कि अखिलेश यादव ने नीरज शेखर को बलिया से चुनाव लड़ाने का मूड भी बना लिया था, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने सनातन पांडेय को टिकट दे दिया।
यह भी पढ़िए: नीतीश या अखिलेश, किसका सामाजिक न्याय का मॉडल बेहतर है ?
बता दें कि पिता चंद्रशेखर की मौत के बाद रिक्त बलिया संसदीय क्षेत्र से 2007 में नीरज शेखर ने पहली बार चुनाव लड़ा था और उपचुनाव में उन्होंने 3 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 में भी बलिया संसदीय सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी। हालांकि 2014 में मोदी लहर में उन्हें बीजेपी प्रत्याशी भरत सिंह ने हरा दिया था।