यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव नेअपने एक़ बयान मे केंद्र की एनडीए सरकार से देश के पूर्व क़ृषि, भारी उद्योगमंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह को पदम् बिभूषण सम्मान दिए जाने की मांग की है।
विजय श्रीवास्तव ने कहा कि चौधरी अजित सिंह देश के उच्च शिश्चित प्रबुद्ध राजनेता थे। उनका सम्पूर्ण जीवन देश के किसानों- कमेरा समाज के भलाई के लिए समर्पित था। वह समाजिक न्याय और समता मूलक समाज के प्रबल पक्षधर थे। देश के आर्थिक सुधार में चौधरी अजित सिंह का अपूर्व योगदान है। वह सर्व धर्म के सम्मान और भाईचारा को हमेशा मजबूत करने वाले दूर दृष्टि एवं सत्यम शिवम सुंदरम समाज बनने वाले ईमानदार गांधीवादी समाजवाद को मांनने वाले लोकप्रिय किसान नेता थे। वह राष्ट्रपिता महत्मा गाँधी जी के राष्ट्रवाद, स्वराज, सत्य, अहिंसा और समाजिक सदभाव को मानने वालो देश के 21वीं शताब्दी में प्रमुख नेताओं मे थे।