अमर शहीद राजा जयलाल सिंह के सम्मान में स्पेशल कवर का विमोचन हुआ
यूपी80 न्यूज, अतरौलिया/आजमगढ़
“1857 के नायक अमर शहीद राजा जयलाल सिंह के नाम पर अतरौलिया स्थित 100 बेड क्षमता वाले सरकारी अस्पताल का नामकरण किया जाए। इसके अलावा राजा जयलाल सिंह की एक विशाल प्रतिमा भी यहां पर स्थापित की जाए।“ राष्ट्रीय डाक सप्ताह दिवस के अवसर पर अतरौलिया के बौडरा लक्षीरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने यह मांग की है। इस मौके पर राजा जय लाल सिंह के सम्मान में ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, प्रवर अधीक्षक डाक विभाग योगेंद्र मौर्य एवं उनके वंशज राजेंद्र प्रताप सिंह ने स्पेशल कवर का विमोचन किया।
पढ़ते रहिए www.buddhadarshan.com 1857 की क्रांति में आजमगढ़ में अंग्रेजों ने जहरीली गैस से किया था हमला
बता दें कि 9 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। डाक टिकट संग्रह दिवस के अवसर पर बुधवार को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा जय लाल सिंह के जन्म स्थान बौडरा लक्षीरामपुर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया और 1857 की क्रांति में अवध के सेनापति रहे राजा जयलाल सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सहित कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
डाक विभाग के अधिकारी योगेंद्र मौर्या ने कहा कि डाक टिकट हमारी राष्ट्रीय धरोहर एवं घटनाओं को याद करने और अवसरों को उत्सव में मनाने का अवसर देता है। रमाकांत मिश्रा ने कहा कि राजा जयलाल सिंह का जन्म 1803 में हुआ था। 30 जून 1857 को लखनऊ से 6 मील दूर चिनहट नामक स्थान पर उन्होंने अंग्रेजों को बुरी तरह से पराजित किया।
इस मौके पर चंद्र जीत तिवारी, अशोक सिंह, भूपेंद्र सिंह, विशाल सिंह, विकास सिंह, ऋषभ सिंह, प्रमोद निषाद लछिराम वर्मा, कन्हैया यादव, राजेश वर्मा, दिनेश कुमार यादव, शिवम सिंह, मनोज मौर्य, सूरज आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।
पढ़ते रहिए www.up80.online 1857 की क्रांति के नायक अतरौलिया नरेश राजा जयलाल सिंह के नाम पर डाक टिकट जारी