अनुप्रिया पटेल व आशीष पटेल ने परिजनों से की मुलाकात, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
मिर्जापुर, 22 जुलाई
कछवां थाना क्षेत्र के विदापुर गांव में अपना दल (एस) के नेता विपिन पटेल की हत्या को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि शुक्रवार की रात को विपिन पटेल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। विपिन पटेल की हत्या करने वाले भाजपा के कार्यकत्र्ता थे। विपिन पटेल अपने घर का एकलौता चिराग था।
शनिवार शाम को विपिन पटेल की अंत्येष्टि के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी मौके पर उपस्थित थीं। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। दिन में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने परिजनों से मुलाकात की और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से बात की।
यह भी पढ़िये: ‘शराब छोड़ो – दूध पियो’ के जरिए लोगों को जोड़ेगी जनता दल (यू)
विपिन पटेल की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस प्रशासन और पीएसी की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि शुक्रवार की रात मृतक व उसके मित्र पैदल जा रहे थे। रास्ते में आ रहे बाइक सवार से विवाद हो गया। जिसके बाद बाइक सवार 3 आरोपियों ने विपिन पटेल को चाकू मारकर घायल कर दिया। विपिन पटेल को आनन-फानन में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़िये: क्या अनुप्रिया पटेल को घेरने के लिए स्वतंत्रदेव सिंह व आनंदीबेन पटेल की हुई नियुक्ति
अपना दल (एस) कार्यकत्र्ताओं का कहना है कि बीजेपी नेता अमरेश केसरी अपने दो भाइयों अवधेश केसरी और अज्जू केसरी के साथ मिलकर शुक्रवार की रात विदापुर गांव के पास अपना दल (एस) के नेता विपिन पटेल की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या व छिनैती समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज करके अवेधश और अज्जू को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है।