अश्वेत खिलाड़ी जॉर्ज फ्लॉयड की बेरहमी से हत्या के बाद जल रहा है अमेरिका
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अमेरिका में एक स्टार खिलाड़ी की पुलिस द्वारा सरेआम बेरहमी से हत्या करने के बाद अमेरिका जल उठा और इधर भारत में कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल के बयान से एक नई बहस शुरू हो गई है। हार्दिक पटेल ने कहा है कि अश्वेतों से भी ज्यादा अत्याचार भारत के दलितों पर होता है।
हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया ट्वीटर पोस्ट किया है,
“अमरीका के अश्वेतों से भी ज्यादा अत्याचार भारत के दलितों पर होता है, अश्वेतों को स्पर्श करना पाप नहीं लेकिन दलितों को स्पर्श करना पाप है। अश्वेतों पर अत्याचार के वक्त कानून उनके पक्ष में होता है, जबकि दलितों पर अत्याचार के वक्त प्रशासन और सरकार अपराधियों के पक्ष में होते हैं।”
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी में न दलित सुरक्षित हैं और न ही महिलाएं व नौनिहाल
कौन थे जॉर्ज फ्लॉयड:
एक वायरल वीडिया के अनुसार जॉर्ज फ्लॉयड के हाथ बंधे हुए हैं, हाथों में हथकड़ी लगी थी लेकिन श्वेत पुलिसवाले ने करीब आठ मिनट तक अपने घुटना से जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन दबाए हुए हैं, जिसकी वजह से जॉर्ज की मौत हो गई। जॉर्ज फ्लॉयड एक बेहतरीन एथलीट थें।
आंकड़ों के मुताबिक 2013 से 2019 के बीच अमेरिका में पुलिस की गोली से 7666 अश्वेतों की मौत हो चुकी है।
उधर, नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक भारत में वर्ष 2017 के दौरान दलित उत्पीड़न के 43203 मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक 11444 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए।
पढ़ते रहिए www.up80.online आपबीती: छातियां नोची, कटहल में छुरी चलाकर बोले,,,काट लेंगे वक्ष