जागरूकता रैली, शैक्षणिक प्रदर्शनी व युवा संसद का आयोजन
यूपी80 न्यज, बेल्थरारोड
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एमएमडी पब्लिक स्कूल द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। मंगलवार को नगर में भव्य जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्र–छात्राओं ने संविधान के मूल अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों से संबंधित संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

बुधवार को विद्यालय परिसर में संदीपन कार्यक्रम अंतर्गत शैक्षणिक प्रदर्शनी एवं युवा संसद का आयोजन किया गया। शैक्षणिक प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान, कला, तकनीक और नवाचार से जुड़े आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें अभिभावकों और आगंतुकों ने खूब सराहा। प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना रहा।
इसी क्रम में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम ने छात्रों की प्रतिभा को नई दिशा दी। छात्रों ने संसदीय कार्यप्रणाली का सजीव संचालन करते हुए महिला सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, शिक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। बच्चों की तर्कशक्ति, अभिव्यक्ति और विषयों पर पकड़ को उपस्थित जनों ने सराहनीय बताया।
स्कूल के चेयरमैन प्रतीक राज सिंह ने कहा कि संविधान के मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। ऐसे आयोजन छात्रों में जागरूकता और जिम्मेदारी दोनों का बोध कराते हैं। प्रिंसिपल एस के मिश्रा ने कहा कि अभिभावकों द्वारा बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया जाना चाहिए, ताकि उनकी परेशानी व गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे।
विद्यालय की इस पहल की स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने प्रशंसा की। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में संवैधानिक चेतना बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें शैक्षणिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक राज नारायण सिंह, संजय सिंह, शिवेंद्र बहादुर सिंह, अतुल सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, पद्मदेव तिवारी, सत्य प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं और सीनियर बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की और संविधान दिवस को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।











