बलिया से मथुरा तक 49 दिनों में 1200 किलोमीटर की शिक्षक संदेश पदयात्रा से सुर्खियों में आए थे लाल बहादुर
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav अब पार्टी में नए चेहरों को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिए हैं। अखिलेश यादव ने एमएलसी लाल बिहारी यादव MLC Lal bahadur Yadav को विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष Leader of Oppisition बनाकर सबको चौंका दिया है। लाल बिहारी यादव बलिया से मथुरा तक 49 दिनों में 1200 किलोमीटर की शिक्षक संदेश पदयात्रा Shikshak Sandesh Padyatra करके सुर्खियों में आए थे।

अखिलेश यादव के इस फैसले को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव Azamgarh Loksabha By election के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा पार्टी के नए चेहरों को आगे बढ़ाने की रणनीति भी कही जा रही है। अब तक नेता प्रतिपक्ष रहे संजय लाठर का कार्यकाल बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया।

बता दें कि सपा Samajwadi Party ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन Ahmad hasan के निधन के बाद संजय लाठर Sanjay Lathar को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन वह सबसे कम कार्यकाल वाले नेता प्रतिपक्ष रहे। बृहस्पतिवार को सपा की ओर से वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी लाल बिहारी यादव के नाम का प्रस्ताव विधान परिषद को भेजा गया था। जिसपर शुक्रवार को मुहर लग गई।

लाल बिहारी 2020 में बने एमएलसी:
आजमगढ़ निवासी लाल बिहारी यादव 2020 में वाराणसी क्षेत्र से एमएलसी चुने गए और इनका कार्यकाल 2026 तक है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट) की स्थापना करने वाले लाल बिहारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रहे हैं।