प्रदेश की 36 सीटों पर 9 अप्रैल को है मतदान, 12 अप्रैल को होगी गणना
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव MLC election को लेकर सपा Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने बुधवार को 19 एमएलसी प्रत्याशियों की जारी कर दी। सूची में 13 यादव चेहरों को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

ये हैं सपा के प्रत्याशी:
बाराबंकी – राजेश यादव
जौनपुर – मनोज कुमार यादव
वाराणसी – उमेश कुमार
पीलीभीत- शाहजहांपुर – अमित यादव
प्रतापगढ़ – विजय बहादुर यादव
आगरा फिरोजाबाद- दिलीप सिंह यादव
गोरखपुर महाराजगंज- रजनीश यादव
झांसी जालौन ललितपुर-श्याम सुंदर सिंह यादव
लखनऊ उन्नाव – सुनील सिंह यादव साजन
बस्ती सिद्धार्थनगर- संतोष यादव
रायबरेली – वीरेंद्र शंकर सिंह
फैजाबाद – हीरालाल यादव
आजमगढ़ मऊ – राकेश कुमार यादव

रामपुर बरेली – मसकूर अहमद
प्रयागराज कौशांबी- बासुदेव यादव
देवरिया-कुशीनगर – डॉ.कफील खान
मथुरा – उदयवीर सिंह
खीरी – अनुराग वर्मा
बहराइच –अमर यादव

36 सीटों के लिए दो चरणों में होगा नामांकन:
प्रदेश में 36 सीटों के लिए दो चरणों में एमएलसी चुनाव होने जा रहा है। स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 35 सीटें हैं। इसमें एटा, मथुरा-मैनपुरी सीट से दो प्रतिनिधि चुने जाते हैं, इसलिए 35 सीटों पर 36 सदस्यों का चयन होता है।
प्रथम चरण की 30 सीट के लिए नामांकन – 15 से 19 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच – 21
नाम वापसी – 23 मार्च
मतदान – 9 अप्रैल
दूसरे चरण की 6 सीटों के लिए नामांकन – 22 मार्च तक
नामांकन पत्रों की जांच – 23 मार्च
नाम वापसी – 25 मार्च
मतदान – 9 अप्रैल
मतगणना – 12 अप्रैल
