एमएलसी आशीष पटेल की मां कृष्णावती देवी पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं, अपना दल में शोक की लहर
यूपी80 न्यूज, चित्रकूट/लखनऊ
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल की मां कृष्णावती देवी (70 वर्ष) का मंगलवार रात्रि निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थी। उनके निधन से अपना दल (एस) में शोक की लहर है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अपनी सासु मां के निधन से काफी आहत हैं।
आशीष पटेल मंगलवार को पार्टी के कार्य से लखनऊ आए थे। लेकिन मां की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर वह सारा कार्य छोड़कर फौरन चित्रकूट चले गए। देर रात कृष्णावती देवी का निधन हो गया।