पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से अनुशासन समिति ने लिया फैसला
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रतापगढ़ जनपद के विश्वनाथ गंज से अपना दल (एस) विधायक डॉ.आरके वर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए विधायक आरके वर्मा के खिलाफ यह फैसला लेने की दलील दी है।
अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि डॉ.आरके वर्मा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगातार संलिप्त होने के कारण अपना दल (एस) की अनुशासन समिति द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में उन्हें पार्टी की प्राथमिकत सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
बता दें कि डॉ.आरके वर्मा प्रतापगढ़ के विश्वनाथ गंज से दूसरी बार विधायक हैं। पहली बार 2014 में हुए उपचुनाव में अपना दल के टिकट पर उन्होंने जीत हासिल की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार जीते।