केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विवेक कुमार मौर्या के परिजनों को फोन कर दी बधाई
यूपी80 न्यूज, 30 मई
“आप चुपचाप मेहनत करते रहें जब आपको सफलता मिलेगी,
तो उसका शोर खुद ब खुद सबको सुनाई दे जाएगा।”
जी हां, किसी विद्वान की यह उक्ति मिर्जापुर Mirzapur निवासी विवेक कुमार मौर्या Vivek Kumar Maurya की सफलता पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। बिल्कुल एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले विवेक कुमार मौर्या ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा 2021 CSE 2021 पास किया है। विवेक कुमार मौर्या ने 417वीं रैंक प्राप्त किया है।

मां शिक्षा मित्र एवं पिता किराना की दुकान चलाते हैं:
मिर्जापुर के विकास खंड पहाड़ी के अघवार गांव निवासी विवेक कुमार मौर्या की मां ब्रह्मा कुमारी प्राथमिक विद्यालय अघवार में बतौर शिक्षामित्र कार्यरत हैं एवं पिता विपिन बिहारी मौर्या गांव में ही किराने की दुकान चलाते हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फोन कर दी बधाई:
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने विवेक मौर्या के परिजनों को फोन कर बेटे की सफलता पर बधाई दी है एवं उनके त्याग एवं परिश्रम की सराहना की है।
