पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel मंगलवार को आदिवासी इलाकों से करेंगी शुभारंभ
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
मिर्जापुर Mirzapur जनपद को कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए हर ग्राम पंचायत में दो-दो वेपोराइजर मशीन Vaporizer machine व डिजिटल थर्मामीटर digital thermometer मुहैया कराए जाएंगे। ताकि इन मेडिकल उपकरणों के जरिए ग्राम पंचायत के निवासियों का तत्काल शारीरिक तापमान जांचने के साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव हेतु भाप भी दी जा सके। यह सराहनीय पहल गैर लाभकारी स्वयंसेवी संस्था अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की ओर से की गई है। इसका शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल 25 मई को स्वयं करेंगी।
सांसद श्रीमती पटेल ने बताया कि पहले चरण में गरीब व दलित आदिवासी बाहुल्य चार ब्लॉक राजगढ़, हलिया, लालगंज व पटेहरा को लिया गया है। इसके बाद अन्य सभी ब्लॉक में भी ये मेडिकल उपकरण वितरित किए जाएंगे।
जीते हुए प्रधान व हारे हुए प्रधान प्रत्याशी को भी दिया जाएगा उपकरण:
श्रीमती पटेल ने बताया कि एक वेपोराइजर मौजूदा प्रधान तथा दूसरा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रधान प्रत्याशी को दिया जाएगा। इसी तरह से एक डिजिटल थर्मामीटर आशा कार्यकर्ता व एक वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य को दिया जाएगा, जो मिल-जुलकर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत को कोरोना से लड़ने में मदद करेंगे ।
सांसद ने बताया कि अनुप्रिया पटेल फ़ाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी जरूरत पड़ने पर घर में ही कोरोना से बचाव और उसके लक्षणों की जानकारी की व्यवस्था करनी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि गैरलाभकारी संस्था अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन का गठन सेवा के उद्देश्य से ही किया गया है। इस महामारी से लड़ने के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है।