पहली कक्षा से एमए तक, प्रोफेशनल कोर्स के लिए भी मिलती है छात्रवृत्ति: अरशद जमाल Arshad Jamal, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन, मऊ Mau
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप अल्पसंख्यक समाज Minority (मुस्लिम, बौद्ध, सिख, जैन, इसाई) से हैं तो अपने बच्चे की छात्रवृत्ति Scholarship के लिए शीघ्र आवेदन करें। भारत सरकार ने वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति योजना का प्रारूप जारी कर दिया है। मऊ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अरशद जमाल Arshad Jamal ने अभिभावकों एवं उनके बच्चों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
बता दें कि अल्पसंख्यक समाज Minority के छात्र-छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की तरफ से कक्षा 1 से ऊपर के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति योजना का प्रारूप जारी कर दिया है। आवेदन के लिये संस्था की वेबसाईट www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, एक नजर:
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक : प्रति वर्ष 1 हजार रुपए
कक्षा 6 से 10 तक : प्रतिवर्ष 5 हजार रुपए (अभिभावक की आय लिमिट: 1 लाख तक सलाना )
कक्षा 11 और कक्षा 12 तक:
प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए
बीए एवं एमए हेतु:
प्रतिवर्ष 6 हजार/12 हजार रुपए
(अभिभावक की आय लिमिट: 2 लाख तक सलाना)
प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्स:
प्रतिवर्ष 25 हजार/30 हजार रुपए
शर्त:
योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। आवेदन के साथ छात्र का आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, अंतिम वर्ष की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक (आईएफएससी कोड सहित) के अलावा अपने धर्म का स्व घोषणा पत्र संलग्न करना होगा।
पूर्व पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने सभी छात्र-छात्राओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये अनुरोध किया है। उन्होने यह भी कहा है कि किसी भी छात्र-छात्रा को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो मेरे आवास पर दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं या इस योजना के बारे में मेरे मोर्बाइल 9838620601 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online इतिहास में कहीं खो गए गांधी जी के ‘भामशाह’ बद्री अहीर
पढ़ते रहिए www.up80.online #BiharElection तीर छोड़ लालटेन के पास पहुंचे दलित नेता श्याम रजक