अनुशासन से नहीं होगा समझौता, प्रदेश में ऐसी घटना होने पर सख्त कार्रवाई होगी: स्वतंत्रदेव सिंह
यूपी 80 न्यूज़, बुलंदशहर
बुलंदशहर में दफ्तर में ही शराब wine पीने का मामला प्रकाश में आने पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह Swatantradev Singh ने सख्त कदम उठाया है। दफ्तर में शराब पीने के मामले में दो जूनियर इंजीनियरों JEs को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निलंबित Suspend कर दिया है। दोनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
प्रमुख अभियन्ता व विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन मुश्ताक अहमद के मुताबिक बुलंदशहर में बुलंदशहर खण्ड गंगा नहर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपखण्ड के लिपिक के कार्यालय में कमरा बंद कर जूनियर इंजीनियर राजीव कुमार और श्रीनिवास कार्यालय सहायक के साथ शराब का सेवन कर रहे थे।
मुश्ताक अहमद के मुताबिक सरकारी दफ्तर में मदिरा का सेवन अनैतिक होने के साथ ही कर्मचारी आचरण नियमावली के भी विपरीत है। इन तथ्यों की जांच प्रमुख अभियन्ता (जांच अनुभाग) द्वारा की गई। राजीव कुमार एवं श्रीनिवास अवर अभियंता को इस कृत्य के लिए दोषी पाया गया। उन्हें निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
अनुशासन से कोई समझौता नहीं: स्वतंत्रदेव
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि इस तरह की घटना की पूरे प्रदेश में कहीं भी पुनरावृत्ति होने पर संबधित कर्मचारी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। अनुशासन के मामले में कोई समझौता नहीं होगा।
