भविष्य निधि घोटाला मामले में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने धरना दिया
लखनऊ, 5 नवंबर
बिजली कर्मियों के भविष्य निधि घोटाला मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के खिलाफ कांग्रेस के तेवर सख्त होते जा रहे हैं। कांग्रेस ने सीधे तौर पर मांग की है कि श्रीकांत शर्मा को बर्खास्त किया जाए। कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने सोमवार को हजरतगंज स्थित चौराहे पर गांधी प्रतिमा के सामने धरना भी दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मांग की कि घोटाले के लिए जिम्मेदार ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को तत्काल बर्खास्त कर उनके सहित तत्कालीन प्रबंध निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल का कहना है कि विवादित डीएचएफसीएल कंपनी के अधिकारियों का ऊर्जा भवन स्थित मंत्री कार्यालय, सरकारी आवास और मथुरा स्थित उनके पैतृक घर पर आना-जाना लगा हुआ था। सीबीआई को इस मामले में आगंतुकों का ब्यौरा दिया जाए।
यह भी पढ़िए: अखिलेश यादव ने कहा- विवादित कंपनी ने भाजपा को दिया 20 करोड़ चंदा
उधर, इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी हमला लगातार जारी है। अखिलेश यादव ने एक दिन पहले आरोप लगाया था कि ऊर्जा मंत्री को विवादित कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का चंदा दिया।
श्रीकांत शर्मा ने आरोप को मनगढंत बताया:
उधर, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के बयान को मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि लल्लू माफी मांगें, नहीं तो वह आपराधिक मानहानि का मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें।