यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग ने आगामी मेगा कैंप के आयोजन स्थल में परिवर्तन किया है। पहले यह शिविर अवायां विद्युत उपकेंद्र पर लगने वाला था, लेकिन अब इसे विद्युत वितरण खंड रसड़ा/उपकेंद्र रसड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया है।
बेल्थरा रोड के जेई (विद्युत) राम विलास खरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेगा कैंप 17 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जहां उपभोक्ता अपने बिजली बिल से जुड़ी समस्याएं, नया कनेक्शन, मीटर संबंधित शिकायतें या अन्य विद्युत सेवाओं से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराकर त्वरित समाधान पा सकते हैं।
इस कैंप के माध्यम से विभाग का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का स्थल पर ही समाधान करना है ताकि बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। राम विलास खरवार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनके पास बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या है, वे निर्धारित तिथियों में रसड़ा उपकेंद्र पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।