यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल लेने उनके लखनऊ के विपुल खंड स्थित आवास पर पहुंची। बसपा सुप्रीमो ने विधायक उमाशंकर सिंह से उनका हालचाल जाना एवं परिवार के सदस्यों से बातचीत की। उमाशंकर सिंह बलिया के रसड़ा से बसपा के एकमात्र विधायक हैं।
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। अब उनकी तबियत में काफी सुधार है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से मुलाकात के बाद विधायक उमाशंकर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा-
“हमारी अभिभावक एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने आज हमारे आवास पर आकर स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं जल्द स्वस्थ होने का आशीर्वाद दिया। आदरणीय बहन के आत्मीय प्यार एवं आशीर्वाद के लिए हृदयतल से कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार।”
जानकारी के अनुसार बसपा विधायक उमाशंकर सिंह बीमारी की वजह से विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाए थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उमाशंकर सिंह से वीडियो कॉल पर बात की थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

