दोहरीघाट के मल्लाह टोले में घुसा बाढ़ का पानी
यूपी80 न्यूज, दोहरीघाट/ मऊ
घाघरा नदी Ghargha River का जलस्तर खतरे का निशान पार करने की वजह से बाढ़ Flood का पानी गांवों की ओर तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हहाकार मचा हुआ है। तटवर्ती गांव बहादुरपुर और पतनई गांव में आबादी की तरफ तेजी से पानी बढ़ रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इन गांवों के बहादुरपुर से पतनई गांव के मुख्य संपर्क मार्ग पर डेढ़ फिट से अधिक पानी भर गया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों के आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को घाघरा का जलस्तर 70.45 मीटर पर था, जो बुधवार को 15 सेमी बढ़कर 70.60 सेमी पर पहुंच गया। नदी के बढ़ते जलस्तर को देख कर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

कस्बे में भी घुसा पानी:
उधर, दोहरीघाट कस्बे के मल्लाह टोले में नाले के रास्ते पानी घुस रहा है। नालों में बाढ़ का पानी आने से घरों से निकलने वाला गन्दा पानी अब ओवर फ्लो होकर सड़क पर फैलने लगा है। जिससे जलजनित एवं संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
भारत माता मंदिर पर बाढ़ का खतरा बढ़ा:
बाढ़ की वजह से भारत माता मंदिर और शवदाह गृह पर खतरा बढ़ता जा रहा है। नदी से सटे रामनगर चिऊटीडांड रिंग बंधे के समीप बसे नवली गांव पर कटान का खतरा मंडरा रहा है।
रामपुर धनौली, चिऊटीडांड, नवली, नईबाजार, बीबीपुर, गोधनी,सरया,नगरीपार सहित अन्य रेग्युलेटर पर नदी का दबाव बना हुआ है।
