यूपी80 न्यूज, वाराणसी
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार शाम बी०एड० प्रवेश परीक्षा-2023 Bed entrance exam 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें वाराणसी Varanasi जनपद की शालिनीं पटेल Shalini Patel ने 400 में 370 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप Topper किया। कानपुर के राहुल ने दूसरा, प्रयागराज जनपद के मातेश्वर प्रसाद ने तीसरा स्थान और मथुरा जनपद की ज्योति सिंह को चौथा स्थान मिला है। इस बार बी०एड० प्रवेश परीक्षा में चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। शालिनी बेहद वाराणसी के सुसवाही की रहने वाली है। उसके पिता राजमिस्त्री हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय Minister Yogendra Upadhyay ने बी०एड० प्रवेश परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र -छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं क्रमशः शालिनी पटेल (वाराणसी), राहुल (कानपुर), मातेश्वर प्रसाद (प्रयागराज).व ज्योति सिंह (मथुरा) को व्यक्तिगत रूप से फोन करके उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने माता-पिता सहित देश व प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित भी किया।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 15 जून को 75 जिलों के 1108 परीक्षा केंद्रों पर बी०एड० की प्रवेश परीक्षा कराई थी। इसमें 4,72,882 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।