सपा को झटका, कानपुर क्षेत्र के सपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में एक तूफान उठ रहा है जो जाति-धर्म की राजनीति को उड़ा ले जाएगा। “ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को लखनऊ में यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” का नारा गली-गली गूंज रहा है और आधी आबादी प्रियंका जी के नेतृत्व में यूपी की राजनीतिक संस्कृति बदलने की शपथ ले रही है।“
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कानपुर क्षेत्र के कई नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में कानपुर नगर निगम में समाजवादी पार्टी पार्षद दल के नेता हाजी सुहैल अहमद, पार्षद एवं प्रसपा की युवा शाखा के नगर अध्यक्ष राशिद महमूद उर्फ शिब्बू अंसारी, समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद महेंद्र प्रताप सिंह (राजन), समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद आबिद अली और राकेश साहू के अलावा इमरान खान, नूर आलम, मो.आमिर, शाहरुख खान, रिजवानुस्सुभान अंसारी, मो.आकिब अंसारी आदि कानपुर के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल एवं विधायक सोहेल अंसारी उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस तरह से दूसरी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, वह बताता है कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी।