यूपी 80 न्यूज़, नई दिल्ली
बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में आज आजमगढ़ जनपद के लालगंज से बसपा सांसद संगीता आजाद MP Sangeeta Azad, बसपा के पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन एवं सुप्रीम कोर्ट कोर्ट की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा Sima Kushwaha ने आज केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व दफ्तर प्रभारी विनोद तावड़े ने इन नेताओं का बीजेपी के शामिल होने पर स्वागत किया। हालांकि यह दीगर बात है कि लालगंज लोकसभा सीट से भाजपा ने नीलम सोनकर को उम्मीदवार घोषित किया है।
विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमांत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लाई गई जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर इन नेताओं ने पार्टी ज्वाइन की है।
भाजपा में शामिल हुई संगीता आजाद ने कहा कि प्रधानमांत्री नरेन्द्र मोदी की महिला उत्थान एवं जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर वह भाजपा के परिवार में शामिल हो रही हैं। श्रीमती आजाद ने सच्ची निष्ठा और कर्मठता के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
वहीं, अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व को कुटुंब मानने वाले प्रधानमंत्री के परिवार का हिस्सा बनी हूं।