यूपी80 न्यूज, महाराजगंज
महाराजगंज Maharajganj जनपद के जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी जी कॉलेज में शनिवार को अंग्रेजी विभाग द्वारा “प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एंड बिहवीयरल ग्रूमिंग”विषय पर छात्र संगोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित करते हुए अंग्रेजी विभाग के प्रभारी डॉ. मिथलेश कुमार चौधरी ने बताया कि वर्तमान में जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रोफेशनल स्किल्स का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्लेसमेंट सेल के सदस्य छट्ठू यादव ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिये कम्युनिकेशन स्किल्स अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर व प्लेसमेंट सेल के कन्वेनर डॉ अक्षय कुमार ने उपस्थित छात्रों को बताया कि कोई भी उद्देश्य प्राप्त करने के लिए विद्यर्थियों में लगन और निष्ठा का अहम भूमिका होती है।
इस कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया, जिसमें इक्रा शैम्स, महविश फ़ारूक़ी, तृप्ति मिश्रा, रितिका पटेल, आकांक्षा वर्मा, श्रेया दूबे, कुसुम शर्मा, अक्षय कुमार चौधरी, नूरा नसरीन, सहवार सईद, आदर्श राय, अजीत यादव, अमीना खातून, सहित कई छात्र – छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन बीए फर्स्ट ईयर सेमेस्टर सेकंड की छात्रा आकांक्षा वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का आभार ज्ञापन इक्रा शैम्स ने किया।