यूपी80 न्यूज, लखनऊ
विधान परिषद में बुधवार को समाजवादी पार्टी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। सदन शुरू होने पर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्या ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों को प्रस्तुत किया। नेता सदन को वित्त मंत्री ने मांगों को पटल पर रखने के लिए अधिकृत किया था। नियम 105 के तहत कार्य स्थगन में सपा के लाल बिहारी यादव, नरेश चन्द्र उत्तम एवं अन्य सदस्यों ने प्रदेश में जातिवार जनगणना कराये जाने की मांग रखी।
नरेश चन्द्र उत्तम, स्वामी प्रसाद मौर्य एवं शहनवाज खान ने अपने विचार व्यक्त किये। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्या ने सदन को तथ्यों से अवगत कराया। सरकार के उत्तर से संतुष्ट न होने कारण सपा के सभी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुये बहिष्कार किया। सभापति कुॅवर मानवेन्द्र सिंह ने सूचना पर कार्यस्थगन अस्वीकार कर सरकार को आवश्यक कार्यवाही हेतु संदर्भित किये जाने के निर्देश दिये।