यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 403 -दुद्धी अजजा विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 के लिए 07 मई को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन के पहले दिन मंगलवार, 7 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे।
प्रदेश में सातवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इनमें कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से विजय दूबे ने नामांकन किया। गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सत्यदेव यादव ने नामांकन किया। वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहादुर आदमी पार्टी से अभिषेक प्रजापति, युग तुलसी पार्टी से कोलिसेट््टी शिव कुमार ने नामांकन किया। मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना दल कमेरावादी से दौलत सिंह ने नामांकन किया।
प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के सातवें चरण के अंतर्गत 13 लोकसभा सीटों में 63- महराजगंज, 64- गोरखपुर, 65- कुशीनगर, 66 -देवरिया, 67- बांसगांव अजा, 70 -घोसी, 71- सलेमपुर, 72- बलिया, 75- गाजीपुर, 76 -चन्दौली, 77- वाराणसी, 79- मिर्जापुर, 80- राबर्ट्सगंज अजा हेतु चुनाव सम्पन्न किया जाना है। सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों में 11 सीटें सामान्य श्रेणी और 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
403- दुद्धी अजजा विधानसभा क्षेत्र जिला सोनभद्र के अन्तर्गत आता है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों तथा 403-दुद्धी अजजा विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को की जायेगी। 17 मई नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। सातवें चरण का मतदान 01 जून को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून को मतगणना की जायेगी।