बिहार में हमारी बनी हुई सरकार को साजिश के तहत नहीं बनने दिया गया: लालू यादव
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
देश में जातीय जनगणना जरूर होनी चाहिए। हमने इसके लिए बहुत संघर्ष किया है। खराब स्वास्थ्य के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए यह मुद्दा उठाया। जेल से रिहा होने के बाद लालू यादव लंबे अरसे बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वह कोरोना वैक्सीन लेने संसद भवन परिसर पहुंचे थे। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर बरसे। बता दें कि चार दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जातीय जनगणना की मांग की थी।
लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब सब कुछ पटरी पर लाने में कई वर्ष लग सकते हैं। वर्तमान में लालू यादव नई दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रहकर इलाज करा रहे हैं।
बिहार विधानसभा की घटना को ब्रूटल बताया:
लालू यादव ने पिछले सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में विधायकों से हुई मारपीट की घटना को ब्रूटल बताते हुए कहा कि इसका विरोध होना चाहिए।
पिता से आगे निकले पुत्र तेजस्वी यादव:
लालू यादव ने अपने पुत्र तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह मुझसे बहुत आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी बनी हुई सरकार को साजिश के तहत नहीं बनने दिया गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सभा में भारी भीड़ जुटती थी।













