यूपी 80 न्यूज़, बहराइच
बाघ के हमले में बृहस्पतिवार को एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान जंगल में लकड़ी बीनने गया था।जहां पर घात लगाए बैठे बाघ के हमले से उसकी जान चली गई। हालांकि यह घटना कतर्नियाघाट रेंज की न होकर उससे सटे लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा रेंज की है। मामले की जानकारी पर पहुंची वन विभाग की स्थानीय टीम ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।
वहीं, इस हमले के बाद कतर्नियाघाट से सटे गांवों के लोगों को वन कर्मी सतर्क रहने के लिए अपील कर रहे है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी जिले का ही हिस्सा है। बृहस्पतिवार को खीरी रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गए शिवचरण (55) निवासी ग्राम खमरिया कोइलार थाना तिकुनिया जिला खीरी को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। स्थानीय लोगों को जब पता लगा तो मौके पर भीड़ जाती देख बाघ जंगल की तरफ भाग निकला। इसके बाद क्षेत्रीय वनकर्मियों को सूचना दी गई। डीएफओ कतर्नियाघाट बी शिवशंकर का कहना है कि बाघ के हमले की घटना खीरी रेंज की है। उन्होंने बताया कतर्नियाघाट में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।