प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा- खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान, प्रदेश सरकार जल्द करे निदान
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू इन दिनों उत्तर प्रदेश में आम जनता से जुड़े मामलों को निरंतर उठा रही है और योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। किसानों को हो रही डीएपी खाद की किल्लत मामले को प्रमुखता से उठाते हुए योगी सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है।
जदयू ने कहा है कि प्रदेश में डीएपी खाद उपलब्ध होने के कारण किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। साधन सहकारी समितियों पर भाग-दौड़ जारी है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल का कहना है कि खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं। खाद की कमी से फसल को ज्यादा नुकसान हो सकता है। समितियों पर खाद की कमी किसानों के लिए गंभीर समस्या का रूप ले चुकी है। सरसों की बुवाई में डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है। किसानों को लंबी-लंबी लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने मांग की है कि सरकार युद्ध स्तर पर डीएपी खाद को साधन सहकारी समितियों को उपलब्ध कराये, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
जनता दल यू के महासचिव एवं प्रवक्ता प्रोफ़ेसर के.के. त्रिपाठी ने कहा कि किसानों को डीएपी खाद के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। किसान मजबूर होकर बाजार से महंगे दामों में खरीद कर रहा है। इसकी गुणवत्ता पर भी संदेह है। बलिया निवासी जदयू के प्रदेश महासचिव (संगठन) भैया हरिशंकर पटेल ने मांग की है कि प्रदेश की योगी सरकार जल्द से जल्द किसानों को खाद मुहैया कराए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।