यूपी 80 न्यूज़, बलिया/ नई दिल्ली
बलिया जनपद स्थित रेवती रेलवे स्टेशन से सहतवार और सुरेमनपुर के बाद सर्वाधिक आय होती है, लेकिन यहाँ पर यात्रियों के लिए सुविधाओं की बेहद कमी है।” सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने सोमवार को लोकसभा में रेवती और बनकटा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर यह मुद्दा उठाया।
लोकसभा में अपनी बात रखते हुए सांसद विद्यार्थी ने कहा कि छपरा- बलिया रेलखंड स्थित रेवती और बनकटा रेलवे स्टेशनों को वर्ष 2023 से जनभावना के विपरीत हॉल्ट स्टेशन घोषित कर दिया गया। रेवती स्टेशन से रेलवे को सुरेमनपुर और सहतवार के बाद सर्वाधिक आय होता था। जिसे हॉल्ट बनाकर सुविधाविहीन कर दिया गया। इस स्टेशन पर पूर्व में छपरा-दुर्ग, छपरा- लखनऊ उत्सर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस, बलिया- सियालदह, छपरा- वाराणसी इंटरसिटी का ठहराव होता था। साथ ही, यहां डिग्री कॉलेज, थाना, अस्पताल आदि हैं। कंप्यूटरीकृत टिकट के स्थान पर ठेके से टिकट दिया जा रहा है।
बनकटा स्टेशन की समस्याओं पर सांसद ने कहा कि बनकटा से गंगा सरयू की सीमावर्ती जनता का यूपी से बिहार और बिहार से यूपी हमेशा आना जाना लगा रहता है। यहां जनहित में अवध एक्सप्रेस और बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव जरूरी है। इस स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र आदि सुविधाओं का अभाव है।
प्लेटफार्म नंबर दो को ऊंचा किया गया, लेकिन प्लेटफार्म नंबर एक नीचे है। जिससे वृद्ध, महिलाओं, विकलांगों को ट्रेन से चढ़ते उतरते समय परेशानी होती है। उन्होंने रेवती और बनकटा स्टेशनों को बहाल करते हुए यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की।