भाजपा सांसद ने सरदार पटेल पर की थी विवादित टिप्पणी
बलिराम सिंह, लखनऊ
देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में कुर्मि क्षत्रिय सभा ने भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु कन्नौज पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।

कुर्मि क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष राजीव कटियार सोनू ने एसपी कन्नौज को लिखे पत्र में कहा है कि विगत दिनों हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से लोकसभा सांसद कंगना रनौत द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। टिप्पणी में कंगना रनौत ने कहा था कि सरदार पटेल इसलिए प्रधानमंत्री नहीं बन पाए क्योंकि वह अंग्रेजी नहीं जानते थे।

राजीव कटियार ने पत्र में लिखा है कि कंगना रनौत ने इस बयान के जरिए इरादतन लौह पुरुष का अपमान किया है। इस बयान से पटेल वंशी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। सरदार पटेल ने विदेश में वकालत बैरिस्टर की शिक्षा प्राप्त की थी। विदेश में हिंदी या संस्कृत में विधि की पढ़ाई नहीं होती थी, स्पष्ट है कि अंग्रेजी माध्यम से ही वकालत की पढ़ाई सरदार पटेल ने की थी।

राजीव कटियार ने लिखा है कि यह तथ्य जानते हुए भी कंगना रनौत ने जानबूझकर एवं ओबीसी समाज की भावनाएं आहत करने तथा समाज में ऊंच-नीच की वैमनस्यता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह आपत्तिजनक बयान दिया है, जो अपराध की श्रेणीा में आता है। अत: इस मामले में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें।
राजीव कटियार ने इस पत्र की कॉपी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भी भेजा है।