यूपी कैडर की अदिती सिंह बनी एसो. की कोषाध्यक्ष
यूपी80 न्यूज, लखनऊ/नई दिल्ली
तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी एस कृष्णनन को आईएएस सेंट्रल एसोसिएशन का प्रेसिडेंट चुना गया है। एस कृष्णनन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनके अलावा 2005 बैच के आईएएस अधिकारी कुणाल को एसोसिएशन का सेक्रेट्री चुना गया है।

नई दिल्ली में 26 जुलाई को आईएएस सेंट्रल एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई। बैठक में सीनियर आईएएस एस कृष्णनन को प्रेसीडेंट, 1992 बैच के श्रीराम टी को वाइस प्रेसीडेंट 1, 1996 बैच के यूटी कैडर के ए अनब्रासु को वाइस प्रेसीडेंट टू चुना गया। इनके अलावा आईएएस कुणाल को सेक्रेट्री, यूपी कैडर की 2009 बैच की अदिती सिंह को ट्रेजरर एवं यूपी कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी एस भूसरेड्डी को रिटायर्ड मेंबर के तौर पर चुना गया।

इनके अलावा 2009 बैच के चिनमय गोटमारे को ज्वाइंट सेक्रेट्री 1, 2010 बैच के शीलेस नवल को ज्वाइंट सेक्रेट्री 2, 1988 बैच के संजय बंदोपाध्याय रिटायर्ड मेंबर चुने गए हैं। इनके अलावा 1995 बैच के डी थारा, 1996 बैच के राहुल सिंह, 2004 बैच के प्रसन्ना आर, 2004 बैच के नितिन खाड़े, 2004 बैच के दिनेश कुमार, 2009 बैच के रोहन चंद ठाकुर, 2009 बैच के मानसी सहाय ठाकुर, 2010 बैच के शाह फैजल और 2013 बैच के नवीन अग्रवाल मेंबर चुने गए हैं।
