2 साल पहले अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने की थी मांग
यूपी80 न्यूज़, सोनभद्र/लखनऊ
उत्तर प्रदेश के आदिवासी बहुल सोनभद्र जनपद को जल्द ही कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात मिलने जा रही है। बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र के निर्माण हेतु मगुराही में संबंधित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा आधुनिक कृषि के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु खुद जिलाधिकारी धान की रोपाई हेतु खेत में उतर गये।
बता दें कि दो साल पहले अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोनभद्र में कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने की मांग की थी। ताकि आदिवासी बहुल जनपद के किसान कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकें। सांसद श्री कोल ने अपने पत्र में लिखा था कि सोनभद्र में धान, गेंहू, अलसी, मसूर, मटर के अलावा टमाटर, मिर्च, कोहड़ा, सेम, बैगन इत्यादि की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है। अतः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के अंतर्गत सोनभद्र में एक अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाय। सांसद श्री कोल की मांग का संज्ञान लेते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना हेतु पहल शुरू हो गई है।