निषाद पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। निषाद पार्टी ने इस बार नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को घेरने के लिए भाजपा नेत्री केतकी सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा शाहगंज से रमेश सिंह और नौतनवा से ऋृषि त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया है। सामाजिक न्याय की बात करने वाली निषाद पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में पिछड़े, दलित चेहरों की संख्या नाममात्र है।


प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में बांसडीह भी शामिल है। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं। 2017 में भाजपा और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा गठबंधन के तहत बांसडीह सीट सुभासपा के हिस्से में आयी थी और ओमप्रकाश राजभर ने यहां से अपने बेटे डॉ.अरविंद राजभर को चुनाव लड़ाया, जिसकी वजह से भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था और महज चंद वोटों से हार गई थी। जबकि अरविंद राजभर तीसरे पायदान पर थे। हालांकि विधानसभा चुनाव के कुछ समय बाद केतकी सिंह पुन: भाजपा में शामिल हो गईं। इस बार यह सीट गठबंधन के तहत निषाद पार्टी के कोटे में गई है और निषाद पार्टी ने यहां से भाजपा नेत्री केतकी सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

