विवादित वीडियो वायरल, अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे थे अधिकारी, विधायक के समर्थक ने दी गालियां
यूपी80 न्यूज, बलिया
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पहले कार्यकाल में बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर खासा लोकप्रिय हुए, लेकिन अब उन्हीं के प्रशंसक विधायक बुलडोजर की कार्रवाई पर पूरे तहसील में आग लगाने की बात खुलेआम कह रही हैं। बलिया की बांसडीह Bansdih से भाजपा के सिंबल पर निर्वाचित हुई निषाद पार्टी की तेज-तर्रार महिला विधायक केतकी सिंह MLA Ketki Singh की एक विवादित वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में वह अतिक्रमण हटाने आए अधिकारी को धमकी देते हुए कह रही हैं कि यदि बुलडोजर Bulldozer चलाए होते तो पूरे तहसील को आग लगा देती।

वायरल वीडियो में महिला विधायक केतकी सिंह जब अधिकारी को धमकी दे रही हैं तो उसी समय उनके प्रशंसक अधिकारी को डांटते हुए कह रहा है कि यदि विधायक ने रुकने को कह दिया तो रुकना ही पड़ेगा, नहीं तो तहसील में आग लगा देंगे। उसने अधिकारी को गालियां भी दी।

वीडियो में केतकी सिंह कह रही हैं, “मैंने आपसे एक छोटी से बात कही और आपने उसका सम्मान नहीं रखा और बुलडोजर लेकर चले आये।” विधायक ने कहा, ”अगर घर गिरा देते तो मैं खुद आपके तहसील में आग लगा देती।”
सपा प्रमुख ने वीडियो शेयर किया:
उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए कहा है,
“विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवज़ा दिया जा रहा है, वही दर आम आदमी को भी दी जाए व उनको भी जिनके जायज़ निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया गया है। भाजपाइयों को लाभ पहुँचाने में मुआवज़ा भ्रष्टाचार का नया तरीक़ा बन गया है।”












