राज्यपाल से पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग, प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव में पिछड़ों पर एक पक्षीय कार्यवाही से जदयू के नेता खफा,
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यू ने प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव की घटना में पीड़ितों के तरफ से अब तक एफआईआर दर्ज न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, जंगलराज का बोलबाला है। जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में यह आरोप लगाया है। अनूप पटेल ने इस मामले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कठोर कारने एवं पिछड़ों, दलित परिवारों को न्याय दिलाने की अपील की है।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ में पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं-बच्चों पर दबंगों का कहर
अनूप पटेल ने कहा है कि 22 मई को प्रतापगढ़ के गोविंदपुर, परसठ गांव में पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ दबंगों ने अत्याचार किया। जिला प्रशासन ने इस मामले में एक पक्षीय कार्यवाही की है, जो कि घोर निंदनीय है और इस बात को भी साबित करती है कि प्रदेश में पूर्ण रूप से कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जंगलराज का बोलबाला है। प्रदेश में गरीब, पिछड़ों, दलितों एवं वंचितों को सुरक्षा एवं न्याय मिलना सुगम नहीं हो पा रहा। उन्होंने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के प्रति सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलायी जाए।