सोनभद्र में 61.6 फीसदी डाले गए वोट
संतोष कुमार निषाद, सोनभद्र
सूचना क्रांति के युग में हम दुनिया के हर कोने में तो पहुंच गए, लेकिन प्रदेश के सोनभद्र Sonbhadra जनपद स्थित जुगैल थाना Jugail Thana क्षेत्र में नहीं पहुंच सके। आज भी यहां पर लोगों को फोन पर बात करने के लिए पेड़ अथवा पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ना पड़ता है। बावजूद इसके प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव Panchayat Election में यहां के आदिवासी बहुल समाज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और लंबी लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। जनपद में 61.6 फीसदी वोट डाले गए।
जुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल एवं शांति पूर्वक पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। अंतिम चरण में जनपद में आयोजित पंचायत चुनाव में कड़ी गर्मी के बावजूद लोगों ने गांव की सरकार बनाने के लिए बढ़चढ़ कर वोट डाला। अब 2 मई को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का ताला खुलेगा। ओबरा के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा और पुलिस फोर्स के साथ थाना जुगैल के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार पांडेय ने जुगैल, नौडीहवा, खरहा, देवखर, गायघाट, अगोरीखास, टापू, खेवधा में भ्रमण कर जायजा लिया। जुगैल क्षेत्र में नेटवर्क Network problem ना होने के बाद भी शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ।
सोनभद्र में ब्लॉक वाइज डाले गए वोट:
राबर्ट्सगंज ब्लॉक – 58.74
घोरावल ब्लॉक – 54.66
करमा ब्लॉक – 60.43
चतरा ब्लॉक – 63.04
नगवा ब्लॉक – 64.99
चोपन ब्लॉक – 58.02
कोन ब्लॉक – 62.15
म्योरपुर ब्लॉक – 63.11
दुद्धी ब्लॉक – 69.99
बभनी ब्लॉक – 62.99