मुंह के कैंसर से पीड़ित थे पवन, निधन पर फिल्म जगत से लेकर राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
अपनी बेबाक पत्रकारिता से सबका चहेता बनने वाले पत्रकार पवन जायसवाल Journalist Pawan Jaiswal आखिरकार गुरुवार को कैंसर से हार गए। पिछले दो साल से मुंह के कैंसर से जूझ रहे पवन जायसवाल का गुरुवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। पवन जायसवाल ढाई साल पहले उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने मिड डे मील Mid Day Meal में नमक-रोटी Namak Roti खिलाने की खबर उजागर की थी। इस खबर के बाद उनके खिलाफ जिला प्रशासन ने मामला भी दर्ज किया था, लेकिन बाद में पवन जायसवाल को क्लीन चिट मिल गई थी।

साल भर पहले पवन जायसवाल को मुंह का कैंसर mouth cancer होने की पुष्टि होने के बाद उनकी मदद के लिए कई लोग सामने आए थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उनकी पत्नी को अपना जेवर तक बेचना पड़ा। बावजूद इसके इलाज में दिक्कत आने पर पत्रकार संगठनों ने आर्थिक मदद के लिए अभियान चलाया। सितंबर 2021 में उनका ऑपरेशन हुआ। कई महीने तक अस्पताल में भर्ती होना के बाद घर आने पर उनका मर्ज फिर से बढ़ने लगा। इस साल मार्च में पवन को फिर से दिक्कत होने पर डॉक्टरों ने फिर से उनका ऑपरेशन किया। बावजूद इसके उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बच्चों को नमक-रोटी खिलाए जाने की खबर से हुए थे लोकप्रिय:
पवन जायसवाल ने 22 अगस्त 2019 को मीरजापुर के जमालपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सिउर में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को नमक रोटी परोसे जाने की खबर ब्रेक की थी। इस खबर से पवन रातों-रात पूरे देश में लोकप्रिय हो गए। लेकिन इस खबर के ब्रेक होने के बाद पवन को जिला प्रशासन की नाराजगी का कोप भाजन होना पड़ा। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

राजनीतिक हस्तियों एवं फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक:
पवन जायसवाल के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोडकर सहित कई हस्तियों एवं पत्रकार संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।