जदयू किसान प्रकोष्ठ की बैठक में किसानों को अधिक से अधिक सरकारी लाभ पहुंचाने पर हुआ मंथन
पटना, 15 नवंबर
किसानों के हित में चलायी जा रही सरकारी योजनाओं का हर किसान को लाभ दिलाने के लिए जनता दल (यू) के कार्यकर्ता गांव-गांव जायेंगे। पटना में आयोजित जदयू किसान प्रकोष्ठ की बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उदय शंकर शर्मा, अशोक कुमार, डॉ.अरविंद कुमार ज्योति, सीपी शर्मा, मिश्रीलाल सिंह, अनिता देवी, सत्यानंद सिंह, सत्येंद्र सिंह, शंभु नारायण सिंह, चंद्रकेतु सिंह, सुनील कुमार, सुशील सिंह, वरुण कुमार सिंह, वकील सिंह, बीएन सैनी, अजीत मेहता इत्यादि लोगों ने अपनी बात रखी।
इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में चलायी जा रही जनोपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बूथ स्तर तक यह संदेश पहुंचाने की बात कही।