जेडीयू ने सीएम योगी से बाड़बंदी हेतु किसानों को 10 हजार रुपए देने की मांग की, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरपी चौधरी ने फिर से घर वापसी की
लखनऊ में होगी राष्ट्रीय परिषद की बैठक, सीएम नीतीश कुमार व ललन सिंह होंगे शामिल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) यूपी के चुनावी अखाड़े में उतरने की तैयारी तेज कर दी है। साथ ही, योगी सरकार के कामकाज को लेकर जनता दल (यू) हमलावर रूख अख्तियार कर ली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक दिन पहले सीएम योगी के ‘अब्बाजान’ वाले बयान पर नाराजगी जताई तो बुधवार को पार्टी ने छुट्टा जानवरों से निजात पाने के लिए बाड़बंदी हेतु किसानों को 10 हजार रुपए देने की मांग की है। बुधवार को जनता दल यू के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 5 प्रस्ताव पास किए गयें। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने की।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि पटना में संपन्न हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश जनता दल यू द्वारा दिए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करके, जिसमे आगामी अक्टूबर-नवंबर में राष्ट्रीय परिषद की बैठक लखनऊ में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय नेता नीतीश कुमार व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह सांसद सहित कई वरिष्ठ नेता गण भाग लेंगे।
भाजपा से गठबंधन नहीं हुआ तो अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू:
अनूप पटेल ने आगामी चुनाव के लिए सभी पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों से बूथ स्तर पर जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर भाजपा के साथ गठबंधन होता है तो हम इसका स्वागत करेंगे, वरना जनता दल यू ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरपी चौधरी जेडीयू में शामिल:
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरपी चौधरी व पूर्व प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक, अशोक बाजपाई, ओम प्रकाश कनौजिया सहित कई कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण कर पार्टी में पुनः शामिल किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव भैया हरिशंकर पटेल ने किया।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:
प्रस्ताव 1:
केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराए और उत्तर प्रदेश सरकार भी जाति जनगणना का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजे, ताकि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास हो सके।
प्रस्ताव 2:
डीजल, खाद्य बिजली व लागत मूल्य के बढ़ने के कारण गन्ना किसानों को ₹400 प्रति कुंटल देने की घोषणा करे।
प्रस्ताव 3:
करोना काल में किसानों को हुए आर्थिक नुकसान से उबारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की भांति 6000 रुपए प्रदेश के किसानों के खाते में सम्मान निधि के रूप में दे ।
प्रस्ताव 4:
सरकारी विभागों में ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त करते हुए outsourcing के तहत कार्यरत कर्मचारियों का उसी विभाग में संविदा के आधार पर समायोजन किया जाए, एवं संविदा कर्मियों को मूल वेतन पर स्थाई किया जाए।
प्रस्ताव 5:
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मासिक 2000 रुपए तथा 500000 रुपए का जीवन बीमा की व्यवस्था करें।
विनोद त्यागी, सुशील कश्यप, शैलेंद्र कुमार ,आशीष सक्सेना, चौधरी जयवीर सिंह, राजेश सिंह चौहान, राजमन गोंड, पारसनाथ सिंह, मनीष नंदन सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्टी में प्रदेश महासचिव संगठन, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने सभी मंडल प्रभारी जिला अध्यक्षों के समक्ष प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।