भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मुलाकात के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-राज ठाकरे माफी मांगे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भाजपा BJP की सहयोगी पार्टी जदयू JDU ने भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ मिलकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे Raj Thakarey के अयोध्या Ayodhya दौरा के दौरान काला झंडा दिखाते हुए विरोध करने का फैसला लिया है। जदयू JDU के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल के नेतृत्व में जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह Brijbhushan Sharan Singh से मुलाकात की है। बता दें कि राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या में राम लला का दर्शन करने आ रहे हैं।
जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल का कहना है कि जदयू ने निर्णय लिया है कि किसी भी कीमत पर राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं देंगे। राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश एवम उत्तर भारतीयों के साथ जो दुर्व्यवहार महाराष्ट्र में किया है ,उसे यहां की जनता भूली नहीं है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे वरना सड़क पर उतर कर जदयू राज ठाकरे का विरोध करेगी।