ललन सिंह का ऐलान- विधायक बनने के बाद धनंजय सिंह को भविष्य में लोकसभा भेजेंगे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
खुद को सुशासन के प्रतीक बताने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने नहीं आए, लेकिन उनके नवरत्न कहे जाने वाले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जदयू के प्रत्याशी बाहुबली धनंजय सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जौनपुर के मल्हनी विधानसभा पहुंचे।

ललन सिंह ने मल्हनी से जदय प्रत्याशी धनंजय सिंह, मड़ियाहूं से सुशील पटेल सहित जदयू के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर ललन सिंह ने समाजवाद को स्थापित करने में नीतीश कुमार के बिहार विकास मॉडल की तरह उत्तर प्रदेश में भी जन-जन तक विकास पहुंचाने में अपना योगदान करने की अपील की।

राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जदयू भविष्य में धनंजय सिंह को लोकसभा में भी भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल और धनंजय सिंह उत्तर प्रदेश में पार्टी के संगठन को आगे बढ़ाएंगे और मजबूती प्रदान करने के साथ सत्ता के शिखर तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने पर बिहार का विकास मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि जदयू किसानों को छुट्टा जानवरों की परेशानी से मुक्त कराया जाएगा एवं बिहार की तर्ज पर छात्रों के शिक्षा के लिए क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की जाएगी और बिहार की तर्ज पर शराबबंदी भी लागू की जाएगी।

जदयू से पहले भी रह चुके हैं विधायक:
धनंजय सिंह इससे पहले 2007 में जदयू के टिकट पर जौनपुर की रारी सीट से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं।
