यूपी80 न्यूज, जौनपुर
जौनपुर Jaunpur जनपद के 45 विद्यालयों में औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 89 शिक्षकों Teachers के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण व संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा हेतु गठित जनपदीय टास्कफोर्स द्वारा औचक निरक्षण के दौरान ये शिक्षक अनुपस्थित पाये गए।
टास्क फोर्स द्वारा बदलापुर विकास खंड के 40 विद्यालय, महाराजगंज के 3 और मुंगरा बादशाहपुर के 2 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इनमें 1 प्रधानाध्यापक, 58 सहायक अध्यापक, 14 शिक्षामित्र, 8 अनुदेशक और 1 परिचारक अनुपस्थित पाए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख पटेल ने बताया कि विद्यालय में अनुपस्थित/कतिपय प्राप्त कमियों के कारण 1 प्रधानाध्यापक व 2 प्रभारी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बदलापुर क्षेत्र के प्रधानाध्यापक रमाशंकर सरोज, प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मप्रकाश को निलंबित कर दिया गया एवं अन्य अनुपस्थित पाए गए सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, परिचारक का निरीक्षण तिथि का वेतन / मानदेय अवरूद्ध करते हुए प्राप्त कमियों के संबंध में स्पष्टीकरण सात दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया गया है।