बैकफुट पर योगी सरकार Yogi Govt, केजरीवाल ने धरना स्थल पर बिजली-पानी की व्यवस्था करने का दिया निर्देश
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत Ch Rakesh Tikait की गुरुवार शाम को दी गई चेतावनी के बाद योगी सरकार अब बैकफुट पर आती दिख रही है। राकेश टिकैत Rakesh Tikait की चेतावनी के बाद जाट बिरादरी Jat Community खुलकर उनके समर्थन में आ गई है। विपक्ष के नेता भी राकेश टिकैत का समर्थन कर रहे हैं। हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में जाट समाज गाजीपुर के लिए राशन-सामग्री लेकर चल दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार सुबह से गाजीपुर बॉर्डर Ghazipur Border से पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल के जवान भी धीरे-धीरे वापस जाने लगे हैं। माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर योगी सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
बता दें कि गुरुवार शाम को गाजीपुर बॉर्डर से धरना खत्म कराने के लिए योगी सरकार ने फरमान जारी किया था। प्रशासन ने चौ.राकेश टिकैत के टेंट पर नोटिस चस्पा दिया। इसके बाद चौ.राकेश टिकैत ने रोते हुए चेतावनी दी थी कि यदि कृषि कानून वापस नहीं लिए गएं तो आत्महत्या कर लूंगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि प्रशासन के साथ मिलकर भाजपा उन्हें मारना चाहती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online दिल्ली हिंसा के विरोध में गांधी जी के शहादत दिवस पर उपवास रखेंगे किसान
राकेश टिकैत की इस भावुक अपील का उत्तर भारत के किसान संगठनों और जाट समाज पर गहरा असर पड़ा है। हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से किसान ट्रैक्टर में राशन-सामग्री लाद कर गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं। हरियाणा के रोहतक से 150 ट्रैक्टर में दूध, राशन सामग्री, घी इत्यादि लेकर किसान गाजीपुर आ रहे हैं। इसी तरह हरियाणा के हिसार जिला के सिंघवा खास गांव से 500 किसान राशन लेकर गाजीपुर आ रहे हैं। ये अपने गांव से गाजीपुर धरना स्थल के लिए पानी ला रहे हैं। सोनीपत से 190 ट्रैक्टर पर बैठकर जाट समाज के लोग गाजीपुर आ रहे हैं।
उधर, मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में किसानों को एकजुट करने के लिए बकायदा मुनादी कराई गई है। आज मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में उनके बड़े भाई नरेश टिकैत Naresh Tikait ने खाप पंचायत बुलायी है। बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों की सबसे बड़ी खाप बलियान खाप Baliyan Khap है और नरेश टिकैत इसके अध्यक्ष हैं।
चौ.अजीत सिंह ने राकेश टिकैत से बात की:
उधर, चौ.राकेश टिकैत के समर्थन में राष्ट्रीय लोक दल RLD भी उतर आया है। आरएलडी के मुखिया चौ.अजीत सिंह Ch Ajit Singh और जयंती चौधरी Jayant Chaudhary ने राकेश टिकैत से बात की है। बता दें कि जाट समाज की नाराजगी पंचायत चुनाव से लेकर अगले साल होने वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर गहरा असर डालेगा।
विपक्ष का समर्थन:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal ने भी राकेश टिकैत से बात की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने धरना स्थल पर बिजली-पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। बता दें कि योगी सरकार ने धरना स्थल पर बिजली-पानी की आपूर्ति रोक दी थी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने भी उन्हें समर्थन दिया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि कानूनों के खिलाफ महिला किसानों ने की भूख हड़ताल