नीतीश कुमार के आह्वान पर प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाएगा जनता दल (यू)
लखनऊ, 20 जुलाई
जहां देश की राज्य सरकारें शराब बिक्री को बढ़ावा दे रही है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पूरे देश में ‘शराब छोड़ो-दूध पियो’ को बढ़ावा दे रहे हैं। जनता दल (यू) ने इस अभियान को उत्तर प्रदेश में भी तेज कर दिया है। शनिवार को पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने लखनऊ के हजतरगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने ‘शराब छोड़ो, दूध पियो’ कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह भी पढ़िये: क्या अनुप्रिया पटेल को घेरने के लिए स्वतंत्र देव सिंह व आनंदी बेन पटेल की नियुक्ति हुई है?
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अशोक पटेल के प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों में इस अभियान को शुरू करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक हरिशंकर पटेल ने सभी कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में ‘शराब छोड़ो- दूध पियो’ कार्यक्रम को शुरू करें और लोगों को जागरूक करें।
यह भी पढ़िये: पिछड़ों पर बीजेपी की नजर, बिहार में फागू चौहान व यूपी में आनंदी बेन पटेल बनीं राज्यपाल
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो.केके त्रिपाठी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में शराब बंदी करके महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया है। शराबबंदी से बिहार में हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं में कमी आयी है। जनता दल (यू) यूपी में सत्ता में आयी तो तत्काल शराब बंदी कानून लागू कर महिलाओं और बच्चों का उत्पीड़न बचाने का काम करेगी। कार्यक्रम में रविंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष रफी अहमद एडवोकेट, डॉ.राजेश वर्मा, जगदीश्वर पटेल, जितेंद्र नाथ राय, मनीष नंदन, जितेंद्र सिंह, सनी पटेल, शशि यादव, ममता, इंद्रागौतम, पवन गुप्ता, मालती , स्ंजय सक्सेना, विनय वर्मा, मोहित सिंह, आरबी वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।