अमृत महोत्सव: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अमृत महोत्सव के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ मंडल के समस्त जनपदों के लगभग 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक उप शिक्षा निदेशक डॉ. पवन सचान, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, बीईओ मुख्यालय राजेश सिंह, बीईओ मोहनलालगंज मनीष कुमार सिंह के साथ लखनऊ मंडल के सभी बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि जब भी कोई बच्चा सर्वप्रथम स्कूल आता है तो उसके चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षक की होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे जब बाल्य अवस्था में आते हैं तो वह कच्ची मिट्टी की तरह होते है, इसलिए हमें यह देखना होगा कि बच्चे की रुचि क्या है।
दो करोड़ नामांकन लक्ष्य पूरा होने के करीब: सचान
इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक उप शिक्षा निदेशक व कार्यवाहक एडी बेसिक डॉ पवन सचान ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में “स्कूल चलो अभियान” की शुरूआत 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने की थी। जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन के निर्धारित लक्ष्य 2 करोड़ को प्राप्त करना हम सभी का संकल्प है और इसे हम पूर्ण करने के बहुत करीब है। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा को मूर्तरूप देने के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों एवं बालिका शिक्षा को सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है। इसके दृष्टिगत “आउट ऑफ स्कूल” बच्चों को विद्यालयी शिक्षा से जोड़ने हेतु “शारदा” कार्यक्रम संचालित है। इसी प्रकार दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु “समर्थ” कार्यक्रम चलाया जा रहा है एवं विद्यालयों में पंजीकृत दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करायी जा रही हैं।