यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा हर हाथ को काम दिलाने के तहत भारत सरकार एवं इजरायल सरकार के बीच हुए एमओयू के अन्तर्गत व्यवसाय मेसन प्लास्टरिंग वर्क, मेसन सेरेमिक टाइलिंग, मेसन बिल्डिंग फ्रेमवर्क तथा मेसन आयरन वेन्डिंग के क्षेत्र में इजराइल में भारतीय श्रमिकों को 01 लाख 37 हजार प्रतिमाह वेतन पर सेवायोजित किये जाने हेतु 23 जनवरी से 30 जनवरी तक राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में कुशल श्रमिकों का स्किल टेस्ट इजराइल की टीम के द्वारा लिया गया, जो सकुशल सम्पन्न हुई।
इसराइल सरकार की आयी टीम, एनएसडीसी के टीम एवं पीबा की टीम ने राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव एवं उनके टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि भविष्य में हमें और कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होगी, तो आईटीआई अलीगंज लखनऊ को ही हम परीक्षा केन्द्र बनायेंगे।
एमए खान ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि 7094 कुशल श्रमिकों का स्किल टेस्ट इसराइल की टीम द्वारा लिया गया, जिसमें से 5020 लोगो को चयनित किया गया।