आयुक्त विकास आनंद ने पूर्वी दिल्ली के नागरिकों एवं व्यापारियों से समर्थन मांगा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
गाँधी जयंती से एक दिन पूर्व भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ (आईपीसीए) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सहयोग से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विकास मार्ग पर प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र की उपायुक्त आर मेनका, निगम पार्षद बबीता खन्ना, आईपीसीए के निदेशक आशीष जैन और आईपीसीए के सचिव अजय गर्ग ने मिलकर निर्माण विहार से लक्ष्मीनगर तक सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाई। दुकानदारों, निवासियों, बाजार संघों, ईडीएमसी कार्यकर्ताओं, आईपीसीए कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सफाई अभियान में भाग लिया और सड़क किनारे प्लास्टिक के कचरे को एकत्र किया। अभियान के दौरान एकत्रित प्लास्टिक कचरे को आगे अलगाव और पुनर्चक्रण के लिए मुल्तान मोहल्ला में आईपीसीए की मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) को भेजा गया।

ईडीएमसी के आयुक्त विकास आनंद ने शहर में स्वच्छता बनाए रखने में कड़ी मेहनत के लिए श्रमिकों को धन्यवाद दिया और उन्हें अलग-अलग प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों से इस अभियान का समर्थन करने और हमारे पर्यावरण की बेहतरी के लिए प्लास्टिक कैरी बैग और कूड़े की खपत को कम करने की अपील की।
आर मेनका उपायुक्त शाहदरा, दक्षिण क्षेत्र ईडीएमसी ने नागरिकों से प्लास्टिक की थैलियों के बदले कपड़े के थैले लेने और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन से संबंधित नियमों और विनियमों का पालन करने की अपील की।
आशीष जैन निदेशक, आईपीसीए ने घोषणा की कि यह अभियान 6 नवंबर, 2021 तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों से कूड़ेदान के इस्तेमाल एवं घर पर ही प्लास्टिक वाले कूड़े को अलग कर कचरे के संग्रह और पुनर्चक्रण में भागीदारी हेतु जागरुकता पैदा करेगा। साथ ही, इसके लिए संस्था विकास मार्ग में एक महीने के लिए अपना प्लास्टिक कचरा संग्रह वाहन तैनात करेगा।