‘गॉडमदर ऑफ कार्डियोलॉजी Godmother of Cardiology‘ के नाम से लोकप्रिय डॉ. पद्मावती का 103 साल की उम्र में कोरोना की वजह से हुआ निधन, अंतिम समय तक मरीजों की सेवा में जुटी रहीं
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला कार्डियोलॉजिस्ट oldest cardiologist of the world एवं भारत की पहली महिला कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ.एसआई पद्मावती First lady Cardiologist of India अब हमारे बीच नहीं रहीं। 103 साल की उम्र में कोरोना संक्रमण की वजह से उनका निधन हो गया। दो सप्ताह पहले उन्हें दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित नेशनल हार्ट इंस्टीटयूट NHI में भर्ती कराया गया था। उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। उनका अंतिम संस्कार पंजाबी बाग में किया गया।
‘गॉडमदर ऑफ कार्डियोलॉजी Godmother of Cardiologist’ के नाम से लोकप्रिय डॉ. पद्मावती पांच साल पहले तक रोजाना 12-12 घंटे काम कर रही थीं। उन्होंने 1981 में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट की खुद स्थापना की थी।
70 सालों से दिल्ली में कर रही थीं इलाज:
डॉ.पद्मावती Dr Padmawati रंगून मेडिकल कॉलेज और फिर इंग्लैंड में मेडिसिन की डिग्री लेने के बाद 1950 में दिल्ली आईं और मरीजों का इलाज शुरू किया। उनके स्वस्थ रहने की मुख्य वजह सैर एवं स्वीमिंग को बताया जाता है।
कहा जाता है कि देश की पहली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजकुमारी अमृत कौर को जब मालूम हुआ कि डॉ. पद्मावती Dr Padmawati दिल्ली आई हैं तो उन्होंने डॉ.पद्मावती Dr Padmawati को दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। कुछ समय बाद वह अध्यापन के साथ-साथ ओपीडी में भी बैठने लगीं।
पढ़ते रहिए www.up80.online खांसी, जुकाम या छींके आना कोरोना नहीं है: डॉ.अग्रवाल
1976 में उन्हें मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई। देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, अटल बिहारी बाजपेयी से भी डॉ.पद्मावती के अच्छे संबंध रहे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने शोक प्रकट किया:
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवधन Dr harshwardhan एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे Ashwini Kumar Chaubey ने डॉ. पद्मावती के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने डॉ.एसआई पद्मावती के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ.पद्मावती Dr Padmawati जी हम देशवासियों, विशेषकर महिलाओं के लिए एक ऊर्जा का संचार थीं। उनका निधन हम सभी भारतीयों के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के सीईओ डॉ.ओपी यादव Dr OP Yadav ने भी डॉ.पद्मावती Dr Padmawati के निधन पर शोक प्रकट किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए