यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंडियन रेलवे अगले महीने एक अप्रैल कई बदलाव करने जा रही है। अगले महीने की पहली तारीख से टिकट पेमेंट के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हो रहा है। ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेलवे क्यूआर कोड स्कैनर की शुरुआत कर चुकी है।
रेलवे की इस नई सेवा में लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड के जरिए भी भुगतान कर जनरल टिकट खरीद सकेंगे। इसमें Paytm, Google Pay और Phone Pay जैसे प्रमुख UPI मोड के जरिए भुगतान किया जा सकता है।
ऑनलाइन जुर्माना जमा करने की सुविधा:
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रेलवे खाने से लेकर टिकट, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा शुरू कर रहा है। अब बिना टिकट यात्रा करने वाले पकड़े गए यात्री रेलवे स्टाफ के पास मौजूद विशेष डिवाइस के क्यूआर कोड स्कैन कर जुर्माना भर सकेगा। इसके लिए रेलवे चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन दिया गया है। इन मशीनों के जरिए टीटी किसी भी यात्री से जुर्माना वसूल सकेंगे।