भीषण गर्मी से त्रस्त जनता बिजली कटौती से हुई बेहाल, कई बिजली संयंत्रों में 5 परसेंट से भी कम है कोयला का स्टॉक
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भीषण गर्मी से त्रस्त जनता अब तक तो केवल बिजली कटौती power cut से परेशान थी, लेकिन अब उसे यात्रा journey जैसी आवश्यक कार्य में भी कटौती करनी होगी। कोयले coal crisis की कमी की वजह से रेलवे ने 42 यात्री ट्रेनें 42 trains canceled रद्द कर दी है। इन ट्रेनों की बजाय मालगाड़ियों के फेरे को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि पॉवर प्लांट्स power plants में कोयले की कमी को दूर किया जाए।

राष्ट्रीय स्तर पर बार-बार खबरें आ रही हैं कि उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कई बिजली संयंत्रों के पास मात्र कुछ दिनों के लिए कोयला बचा है। ऐसे में इस गंभीर समस्या से बचने के लिए पॉवर प्लांट्स में कोयले की आपूर्ति हेतु यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।विशेष तौर पर थर्मल पॉवर प्लांट्स में कोयले का स्टॉक तेजी से घट रहा है। ऐसी स्थिति में कोयले की आपूर्ति हेतु रेलवे ने मालगाड़ियों के फेरे में वृद्धि करने का फैसला किया है।

रेलवे अधिकारियों की दलील है कि स्थिति सामान्य होते ही यात्री सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अनुसार 165 थर्मल पॉवर प्लांट्स में से 56 प्लांट्स में महज 10 परसेंट या उससे कम कोयला बचा है। जबकि लगभग 26 प्लांट्स में 5 परसेंट से कम कोयला का स्टॉक बचा है।
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कुछ बिजली संयंत्रों में केवल एक दिन का कोयला बचा है, जबकि बिजली संयंत्रों में कम से कम 21 दिनों का कोयला स्टॉक होना चाहिए।